चेयरमैन व ईओ से किया अभद्र व्यवहार पूर्व विधायक समेत छह को किया मामला दर्ज
रीशू कुमार


" alt="" aria-hidden="true" />शिकारपुर : गुरुवार को नगर पालिका कार्यालय में बोर्ड की बैठक समाप्त होने के बाद पूर्व विधायक व उसके अन्य साथियों ने अधिशासी अधिकारी वह चेयर पर्सन से अभद्र व्यवहार किया इस मामले में अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार, ने पूर्व विधायक महेन्द्र बाल्मीकि, समेत छह लोगों के खिलाफ तहरीर दी है उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है अधिशासी अधिकारी द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि नगर पालिका में बोर्ड की बैठक समाप्त होने के बाद पूर्व विधायक महेन्द्र बाल्मीकि, व उसके अन्य साथियों ने नगर पालिका ईओ राजीव कुमार, के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए बदसलूकी की और कहा हमें तुझसे अभी बात करनी हैं हमसे बात पर नगर पालिका ईओ राजीव कुमार, ने कहा मेरी तबीयत ठीक नहीं है जो भी बात करनी है कल बैठकर बात करेंगे इसी बात को लेकर पूर्व विधायक महेन्द्र बाल्मीकि, व उसके साथी भड़क उठे और बदतमीजी की शोर सुनकर नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना, वहां पहुंची और कहा कि नगर पालिका के अन्दर आप सरकारी अधिकारी के साथ ऐसे बदतमीजी नहीं कर सकते आरोप है कि पूर्व विधायक महेन्द्र वाल्मीकि, नगर पालिका अध्यक्ष पर भी भड़क उठे गाली-गलौज करते हुए अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना, व नगर पालिका ईओ राजीव कुमार, के साथ हुई घटना की नगर पालिका के सभासदों ने घोर निन्दा की नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना, व नगर पालिका ईओ राजीव कुमार, ने पूर्व विधायक महेन्द्र बाल्मीकि व उसके साथियों के खिलाफ शिकारपुर कोतवाली में तहरीर देते हुए कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार, से सक्षम धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है इस मौके पर सभासदगण सलमा मेम्बर,रेखा सैनी,चरन सिंह,रामकिशन लोधी,प्रशान्त,हिमान्शु गुप्ता,सुहैल,अर्जुन, आदि मौजूद रहे।