ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले बिजली मुख्यालय पर 22वें दिन भी धरना जारी रहा है

नोएडा, हमें बिजली दो, बिजली हम लेकर रहेगें प्रदेश सरकार होश में आओ हर घर को बिजली देने के बादे को पूरा करो के नारे के साथ हिन्डन नदी पुसता के आस-पास बसी कालोनियों के नागरिक का ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले बिजली मुख्यालय सैक्टर-16 नोएडा पर सोमवार 16 सितम्बर 2019 को 22 वें दिन भी धरना जारी रहा।