बीएसएनएल-एमटीएनएल के 92 हजार कर्मचारियों ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, योजना बंद

 


बीएसएनएल-एमटीएनएल के 92 हजार कर्मचारियों ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, योजना बंद


" alt="" aria-hidden="true" />


बीएसएनएल और एमटीएनएल के 92,700 कर्मचारियों के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लिए जाने के साथ ही मंगलवार को यह योजना बंद हो गई। सरकार के स्वामित्व वाली दोनों दूरसंचार अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बीएसएनएल के 78,300 और एमटीएनएल के 14,378 कर्मचारियों ने इस योजना के तहत आवेदन किया।


 

बीएसएनएल चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने बताया, 'सभी सर्किलों से मिले आंकड़ों के मुताबिक, लगभग 78,300 कर्मचारियों ने अभी तक वीआरएस लिया है। यह हमारे लक्ष्य के अनुरूप ही है।' एमटीएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि पीएसयू वीआरएस के लक्ष्य से आगे निकल गई है।

उन्होंने कहा, '13,650 कर्मचारियों के लक्ष्य की तुलना में 14,378 कर्मचारियों ने वीआरएस अपना लिया है। इससे हमारा सालाना वेतन बिल 2,272 करोड़ रुपये से घटकर 500 करोड़ रुपये रह जाएगा।'